Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में बाइक सवार रिटायर्ड फौजी की हादसे में मौत 

Breaking News : Bike rider dies in car collision in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले के तिंदवारी के रहने वाले राजबहादुर (52) पुत्र बादे प्रसाद रिटायर्ड फौजी थे। बताते हैं कि वह मौजूदा समय में अपने परिवार के साथ बांदा शहर के बंगालीपुरा मोहल्ले में रहते थे। बाइक से अपने गांव से बांदा आ रहे थे। इसी दौरान कुरसेजा चौकी के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। वह ट्रक के नीचे आ गए।

वाहन छोड़कर चालक फरार

इससे उनकी मौत हो गई। मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया। हादसे के बाद वाहन छोड़कर ट्रक चालक वहां से फरार हो गया। मृतक राजबहादुर के भतीजे अमित ने बताया कि वह जारी विद्युत सब स्टेशन में एसएसओ के पद पर तैनात थे। परिवार में 5 बेटियां और 1 बेटा है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि फरार चालक की तलाश की जा रही है। हादसा करने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।

ये भी पढ़ें : बांदा की खनिज तहबाजारी में बसपा सरकार वाले बाहरी ठेकेदारों की एंट्री तय..