
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के लिए आज एक अच्छी खबर आई। रूस और यूक्रेन में युद्ध के बीच वहां फंसा एमबीबीएस का एक छात्र वापस घर लौट आया है। बांदा के समगरा गांव के रहने वाले छात्र आलोकचंद्र कश्यप बुधवार को अपने घर लौट आए। उनके घर लौटने पर परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्षेत्र के भाजपा व अन्य दलों के नेताओं ने भी छात्र से मिलकर उसका स्वागत किया।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या का आरोप, छानबीन में जुटी पुलिस
छात्र आलोक ने यूक्रेन में हमले के दौरान गुजारे गए दिनों की डरा देने वाली बातें बताईं। उधर, बेटे को अपने बीच पाकर परिवार के लोगों के खुशी से आंसू छलक पड़े। बताते चलें कि अब भी बांदा के कुछ छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। भारत सरकार छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिए प्रयासरत है।
ये भी पढ़ें : यूक्रेन में फंसी MBBS छात्रा की पोल खुली, ग्राम प्रधान रहते कैसे पहुंचीं डाक्टरी पढ़ने विदेश
