समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में वार्ड-12 जसपुरा प्रथम के लिए जिपं सदस्य पद पर होने वाले उप चुनाव में कुछ ही घंटे बाकी है। चुनाव लड़ रहीं पूर्व डीआईजी राजबहादुर सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह (चुनाव चिह्न-केतली) का प्रचार तेज है। पूर्व डीआईजी ने पत्नी के लिए क्षेत्र के लोगों से वोट मांगे हैं।
साथ ही कहा है कि उनकी पत्नी चुनाव जीतेंगी तो क्षेत्र में विकास की बड़ी लकीर खींचेंगे। इस लकीर को मिटाना किसी के लिए संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में विकास करेंगे।
उधर, दीपक सिंह गौर और उनकी स्व. पत्नी श्वेता सिंह गौर के समर्थकों ने भी क्षेत्र में प्रचार किया। समर्थकों का कहना है कि पुष्पा सिंह की एक तरफा जीत के लिए वह आश्वस्त हैं। इस मौके पर समर्थक जसपुरा के ब्लाक प्रमुख महेश निषाद, छेद्दू प्रजापति, बाबू खान, इरफान, राशिद, बदलू खां, अनिल पाल, शिवदत्त तिवारी, नरायण सिंह, धनंज्य सिंह, मन्नी सिंह, उमेश सिंह, भाऊ, आशीष, अंकित आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Trending साइंटिस्ट मंजू बंगलौर की बिकिनी Photos वायरल..
ये भी पढ़ें : बांदा में हादसा, हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत, एक घायल