समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बांदा की चारों सीटों के लिए आज भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के अलावा बसपा प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी पर्चा दाखिल किया। कुल मिलाकर 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है।
निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी कराया नामांकन
नामांकन दाखिल करने वालों में भाजपा के सदर प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी, तिंदवारी से बीजेपी प्रत्याशी रामकेश निषाद, तिंदवारी से ही कांग्रेस प्रत्याशी आदिशक्ति दीक्षित, बबेरू से बीजेपी के अजय पटेल, बबेरू से सपा प्रत्याशी विशंभर यादव ने नामांकन कराया। वहीं सदर सीट से बसपा प्रत्याशी धीरज राजपूत, नरैनी से ओममणि वर्मा आदि शामिल रहीं।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : सपा ने 12 प्रत्याशियों की नई सूची की जारी, चित्रकूट-प्रयागराज और रायबरेली से..
इनके अलावा 10 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन कराया। कुछ ऐसे भी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जो एक सेट का पर्चा पहले ही भर चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था रोज की तरह सख्त रही। इसके अलावा बसपा से तिंदवारी के प्रत्याशी जयराम सिंह, नरैनी से गयाचरण दिनकर ने भी दूसरे सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। नरैनी से किरन वर्मा ने भी पर्चा जमा किया।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : भाजपा ने 17 प्रत्याशियों की सूची की जारी, लखनऊ-चित्रकूट से इनको मिला टिकट..