समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में चोरों ने एक शिक्षक के घर पर हाथ कर दिया। चोरों ने बीती रात घर में घुसकर बड़ी ही चालाकी से अलमारी से जेवर और नगदी चोरी की। इसके बाद चुपचाप वहां से निकल लिए। घर में सो रहे शिक्षक और उनके परिवार को सुबह घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बताते हैं कि तिंदवारी थाना क्षेत्र के भुजौली गांव निवासी रामबाबू सिंह पटेल शिक्षक हैं।
घर में सोता रहा परिवार
बुधवार रात वह अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे, तभी मौका पाकर चोर दीवार फांदकर कमरे के अंदर घुस गए। अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 5 हजार रुपए नगद और लगभग 2 लाख के जेवरात चोरी कर लिए। सुबह जब रामबाबू की नींद खुली तो उन्होंने पैरों तले जमीन खिसक गई। घर के दरवाजे खुले पड़े थे। अलमारी का ताला टूटा हुआ था। उसमें रखा सामान बिखरा पड़ा था। नगदी और जेवर गायब थे। यह देख वह बदहवास हो गए। तुरंत उन्होंने 112 पर काल करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में छात्रा ने खुद को गोली से उड़ाया, यह थी वजह