
समरनीति न्यूज, बांदा : आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने भी वृक्षारोपण किया। उन्होंने अपने कैंप कार्यालय में वृक्षारोपण करते हुए लोगों से अपील भी की। कहा कि सभी लोगों को वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वृक्ष लगाकर हम अपना और अपनी आने वाली पीढ़ियों का जीवन भी सुरक्षित करते हैं।

कैंप कार्यालय, पुलिस लाइन्स और पुलिस आफिस में पौधरोपण
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वृक्ष हमें जीवन देते हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने यह भी कहा कि उनकी सभी लोगों से अपील कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करें और उनको संरक्षित भी करें। इस दौरान एसपी के पीआरओ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने कैंप कार्यालय के अलावा, पुलिस कार्यालय और पुलिस लाइन्स में भी पौधरोपण किया है।
ये भी पढ़ें : बांदा SP का तगड़ा एक्शन, खुद सड़क पर फोर्स लेकर उतरे, वाहन माफियाओं पर चला डंडा
