समरनीति न्यूज, बांदा : शहर में दो आरसीसी सड़कों का सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने लोकार्पण किया। दोनों सड़के शहर के मुख्य केंद्र बिंदु मां माहेश्वरी देवी मंदिर के पास की हैं। विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ ने इसकी जानकारी दी। बताया कि इन सड़कों के चलते शहर के जनता को काफी दिक्कतें हो रही थीं। जनता की दिक्कत को देखते हुए सदर विधायक श्री द्विवेदी ने यह सड़कें बनवाई हैं। उधर, विधायक ने विधानसभा के कई गांवों में चौपाल लगाकर समस्याएं भी सुनीं। इस मौके पर तमाम बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : बांदा : स्कूलों में बच्चों के झाड़ू सहभागिता में शिक्षक दोषी नहीं-बेसिक शिक्षक संघ