Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पुलिस ने अंतरजनपदीय बाइकर्स चोर गैंग पकड़ा, 14 बाइकों संग 3 गिरफ्तार

Banda police caught inter-district bikers thief gang, arrested 3 thieves with 14 bikes

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा पुलिस ने अंतरजनपदीय बाइकर्स चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 14 बाइकें बरामद की हैं। पुलिस अब गैंग के बाकी चोरों की तलाश में जुटी है। पकड़े गए चोरों के कब्जे से 14 बाइकें, चाबियां, लाक तोड़ने के उपकरण और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बताया जाता कि पैलानी पुलिस और एसओजी की टीम ने कालेश्वर मंदिर के पास वाहन चेकिंग के दौरान इस गैंग के सदस्यों को पकड़ा।

ये भी पढ़ें : PM Modi की मौजूदगी में CM योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक-केशव मौर्य ने ली शपथ

पकड़े गए आरोपियों की पहचान विवेक पुत्र देव प्रसाद निवासी कस्बा बबेरू, अंकित धुरिया पुत्र प्रकाश धुरिया निवासी सिलौली थाना मौदहा (हमीरपुर), प्रिंस पुत्र बृजेंद्र सिंह निवासी बिजलीखेड़ा के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि तीन चोर भागने में कामयाब रहे। उनकी पहचान दीनू पुत्र चुन्नू निवासी जरैली कोठी बांदा, अजय प्रजापति उर्फ बाबा पुत्र होरीलाल निवासी कालवनगंज, बांदा के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें : योगी सरकार-02 में ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम, ये विधायक बनेंगे मंत्री, पढ़िए पूरी सूची