Monday, November 3सही समय पर सच्ची खबर...

Banda News : स्कूल में 3 पीरियड गायब रहा मासूम, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटैज

Big news : All schools will open in UP from August 16, Yogi government's big decision

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर में इंदिरानगर में स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा-4 का छात्र करीब दो घंटे तक गायब रहा। उधर, सोशल मीडिया पर दो स्कूली बच्चों के पिस्टल दिखाकर उसे बंधक बनाने की चर्चा दिनभर चलती रही। हालांकि, कोतवाली पुलिस और स्कूल प्रबंधन ने इससे साफ इंकार किया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटैज से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। न ही इस तरह की कोई बात सामने आई है।

पिता ने दिया पुलिस को शिकायतीपत्र

बताया जाता है कि इंदिरानगर में रहने वाले अरिमर्दन सिंह ने शनिवार को पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया है। उसमें उन्होंने कहा है कि उनके बेटे पुष्पराज और युवराज एक प्राइवेट पब्लिक स्कूल में कक्षा चार में पढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Lucknow : ‘हर लोकार्पण पर अटल जी आते हैं याद, मैं सिर्फ उनके नक्शे-कदम पर’-राजनाथ सिंह

शुक्रवार को बेटा पुष्पराज 2 से 3 पीरियड तक गायब रहा। छोटे बेटे ने उसे काफी ढूंढा। नहीं मिला तो उसने घर पर फोन किया। पिता जब स्कूल पहुंचे तो बेटा मिल गया। पिता ने आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को शिकायतीपत्र दिया है।

ये भी पढ़ें :  बांदा में बाढ़ बनी काल, खेलते-खेलते पैर फिसला और फिर..