Saturday, January 31सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा की खबर : झांसी-मीरजापुर हाइवे पर डंपर में उतरा करंट, खलासी की मौत

Khalasi dies due to electric current in truck on highway in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : झांसी-मीरजापुर हाइवे पर आज एक बेहद खौफनाक घटनाक्रम हुआ। एक डंपर में हाइटेंशन विद्युत लाइन का तार छूने से करंट उतर आया। इससे अफरा-तफरी मच गई। डंपर को वहां से हटवाया गया। तबतक खलासी की करंट से मौत हो गई।

हमीरपुर का रहने वाला था खलासी

मृतक खलासी हमीरपुर जिले के खड़ेही लोधन गांव के रहने वाले थे। उनका नाम दीपक (30) पुत्र सुंदर प्रजापति था। वह फतेहपुर से मुस्करा गांव के चालक रहीम के साथ बांदा के गिरवां में गिट्टी लेने जा रहे थे। बताते हैं कि हाइवे पर खलासी ने ट्राली को सफाई के लिए उठाया था। इसी दौरान हाइटेंशन विद्युत तार से डंपर टच हो गया। गिरवां थाना प्रभारी ओमशंकर शुक्ला ने बताया कि हादसे के समय चालक डंपर में नहीं था।

ये भी पढ़ें : Lucknow : ‘हर लोकार्पण पर अटल जी आते हैं याद, मैं सिर्फ उनके नक्शे-कदम पर’-राजनाथ सिंह