समरनीति न्यूज, बांदा : तेज रफ्तार बोलेरो ने खेत जा रही मां-बेटी और भतीजी को टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल बालिका को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसको लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें : Breaking news : कानपुर : डाक्टर बनना था सपना, तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखी यह वजह..
वाहन चालक मौके से वाहन लेकर भाग निकलने में कामयाब रहा। अतर्रा थाना क्षेत्र के गर्गन पुरवा निवासी संपत (25) पत्नी सुरेश, शुक्रवार को अपनी बेटी अंकिता (5), भतीजी काजल (8) के साथ खेत जा रही थी।
ये भी पढ़ें : बांदा : 25 को मायके से लौटी नवविवाहिता का 15 दिन बाद लटकता मिला शव, पति-ससुर समेत 5 पर मुकदमा
तभी नरैनी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने तीनों को टक्कर मार दी। तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में बच्ची अंकिता की मौत हो गई। दूसरी बच्ची और संपत का इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।