समरनीति न्यूज, बांदा : राजनीति में बढ़ते बाहुबल और धनबल को खत्म करने के लिए दागियों और आपराधिक छवि वालों को चुनाव से हटाना जरूरी है। इसके लिए सच्चे समाजसेवियों की जरूरत है। इस दिशा में कारगर कदम उठाने के लिए मतदाताओं को एकजुट होकर कानून बनवाना होगा। ये बातें एडीआर के प्रदेश कोऑर्डिनेटर अनिल शर्मा ने कहीं।
बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे
वह आज स्थानीय राजा देवी डिग्री कॉलेज में एडीआर एवं यूपी इलेक्शन वाच द्वारा आयोजित ‘चुनाव सुधार एवं युवा संवाद’ विषयक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान 400 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने सर्वसम्मति से दो प्रस्ताव पारित किए।
प्राचार्य और संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे डा. संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं को एक बेहतर विकल्प के रूप में नोटा दिया है।
ये भी पढ़ें : Good News : बांदा के विजय श्रीवास्तव बने बड़ौदा की महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर
विशिष्ट अतिथि एवं बार संघ के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिन्हा ने कहा कि युवा मतदाताओं पर देश का भविष्य संवारने का प्रश्न है। विशिष्ट अतिथि व बीएड विभाग के अध्यक्ष डा. शिवाकांत त्रिपाठी ने कहा कि मतदाताओं को अपने जनप्रतिनिधियों के प्रति जागरूक होना चाहिए। एडीआर के जिला कोआर्डिनेटर सचिन चतुर्वेदी ने कहा कि इस संगोष्ठी में बहुत अच्छे प्रस्ताव पारित हुए हैं। कार्यक्रम में बार संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू व अंकित मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Breaking news : कानपुर : डाक्टर बनना था सपना, तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखी यह वजह..