
समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। बेटे को बुलाने पहुंची मां ने उसे फांसी पर लटकते देखा तो चीख पड़ी। परिवार के बाकी लोग भी मौके पर पहुंचे। उधर, कमासिन में एक 3 साल के बच्चे की तालाब में डूबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बांदा के कमासिन में एक 3 साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते हैं कि अमलोखर गांव के रहने वाले राममूरत गौतम मंगलवार दोपहर तालाब में अपने मवेशियों को पानी पिलाने गए थे।
युवक ने फांसी लगाकर की सुसाइड
उनका 3 साल का बेटा ऋषभ भी पीछे-पीछे चला गया। पैर फिसलने मासूम तालाब में जा गिरा। परिवार के लोग बच्चे की मौत से बुरी तरह से दुखी हैं। उधर, कालिंजर थाना क्षेत्र के तरहटी के रहने वाले आशीष (42) पुत्र हरीकृष्ण ने फांसी लगाकर जान दे दी। उनकी मां सरला देवी ने देखा तो कमरे के दरवाजे बंद मिले।
ये भी पढ़ें : Pathan : सीएम योगी की फोटो दीपिका पादुकोण की जगह लगाकर की वायरल, FIR दर्ज
खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार के लोगों का कहना है कि मृतक शराब का लती था। पत्नी मायके जाकर रहने लगी थी। पत्नी के न आने से पति परेशान था। इसीलिए उसने फांसी लगा ली। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Breaking UP Nikay Chunav : निकाय आरक्षण पर फैसला आज नहीं आया, हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई
ये भी पढ़ें : Banda News : दो मोबाइलों में छिपा लड़की की हत्या का राज, हत्यारों के करीब पुलिस
