Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में खबर से जागे आबकारी अधिकारी, अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़-लेकिन शहर में छूट

UP: 1400 cases of liquor stolen from Etah police station, two policemen suspended

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में अवैध शराब बिक्री को लेकर ‘समरनीति न्यूज’ में प्रकाशित खबर का असर हुआ। नींद से जागे आबकारी विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। आबकारी विभाग के निरीक्षक ने छापा मारकर अवैध शराब फैक्ट्री के भंडाफोड़ का दावा किया है। साथ ही कहा है कि दो कुंतल लहन और भारी मात्रा में शराब बरामद भी की गई।

हालांकि, सवाल इस बात का है कि खबर छपने के बाद ही विभाग को अवैध शराब फैक्ट्री पर कार्रवाई करने की क्यों याद आई। क्या एक दिन में यह काम होने लगा। दूसरी बात शहर में हो रही शराब की कालाबाजारी पर आबकारी विभाग कुछ करने को तैयार नहीं है, बल्कि दूर ग्रामीण इलाके में लकीर पीटकर अपनी पीठ खुद थपथपा रहा है।

पैलानी में अवैध शराब फैक्ट्री पर कार्रवाई

साथ ही उच्चाधिकारियों को भी गुमराह किया जा रहा है। बहरहाल, जो भी कार्रवाई हुई है, अच्छी बात है। आबकारी विभाग को ऐसी कार्रवाई करते रहना चाहिए।

यह कार्रवाई पैलानी थाना क्षेत्र के कुकुवाखास गांव में नदी किनारे अवैध शराब की भट्ठियां धंधक सूचना पर की गई है। आबकारी निरीक्षक मालती सिंह, थानाध्यक्ष पैलानी और चौकी प्रभारी खप्टिहाकलां के साथ नदी किनारे संयुक्त टीम ने छापा मारा गया।

ये भी पढ़ें : होली पर बांदा में अवैध शराब बिक्री तेज, आबकारी और माफियाओं की साठगांठ दे रही अनहोनी को दावत 

वहां पर मौजूद मलखे पुत्र कल्लू तथा चुन्नू पुत्र कल्लू मौके से भाग जाने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से दो कुंतल लहन, शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद कर लिए। लहन को मौके पर ही नष्ट कराया गया। जबकि मिट्टी में ही दो जगह 50-50 लीटर शराब से भरे ड्रमों को भी बाहर निकाला गया। आबकारी निरीक्षक के मुताबिक 165 लीटर कच्ची शराब जो एमिली से बनाई गई थी, पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है।

ये भी पढ़ें : Lucknow Accident : लखनऊ में किसान पथ पर भीषण हादसा, 3 की मौत