Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में इंजीनियर की घायल बेटी ने भी तोड़ा दम, मां-बाप और नानी की हादसे में जा चुकी है जान

Banda : Engineer's injured daughter also died, parents and grandmother have also lost their lives in accident

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में बेकाबू कार के पेड़ से टकराने से हुए हादसे में माइनिंग इंजीनियर, उनकी पत्नी और सास की मौत के बाद बेटी ने भी दम तोड़ दिया। परिवार में एक साथ चार मौतों से कोहराम मच गया। चारों का आज अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। हर किसी की आंखें दुख से नम थीं। दरअसल, यह हादसा सोमवार दोपहर उस समय हुआ था जब माइनिंग इंजीनियर राकेश सिंह अपनी कैंसर से जूझ रहीं मां से मिलकर टाटा हास्पिटल बनारस से लौटकर घर जा रहे थे। इसी बीच उनकी कार बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव के अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

परिवार में चार लोगों की मौत से कोहराम

हादसे में राकेश, उनकी पत्नी वंदना सिंह और सास चंद्रावती विसेन की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं बेटी को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया था। बताते हैं कि देर रात घायल बेटी अनबिका (11) ने भी दम तोड़ दिया।

Breaking News : Three killed in horrific accident in Banda, girl critical

दरअसल, यह परिवार छत्तीसगढ़ के सुपैला दुर्ग क्षेत्र की स्टील कालोनी का रहने वाला था। निजी कार से सभी लोग बनारस अपनी बीमार मां का हालचाल लेकर लौट रहे थे। मृतक राकेश के साले रतन सिंह का कहना है कि वे दो भाइयों में सबसे बड़े थे। छतरपुर की एक प्राइवेट कंपनी में माइनिंग इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह जल्द ही दूसरी कंपनी में ज्वाइन करने वाले थे। 26 अप्रैल को उन्हें दूसरी कंपनी में ज्वाइन करना था।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : बांदा में पूर्व माइनिंग इंजीनियर की पत्नी व सास समेत हादसे में मौत, बेटी रेफर 

ये भी पढ़ें : कानपुर : नगर निगम टीम पर हमला, पथराव-मारपीट में कई लोग घायल