Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा डीएम-एसपी ने सुनीं समस्याएं, गैरहाजिर दो एक्सईएन समेत 9 लेखपालों का वेतन रोका

Banda DM-SP listened to problems, stopped salary of 9 accountants including two absentees

समरनीति न्यूज, बांदा : सदर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सख्त रुख अपनाया। गैरहाजिर बिजली विभाग के दो अधिशासी अभियंताओं व 9 लेखपालों का वेतन रोक दिया। डीएम अनुराग पटेल ने सभी से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कुल 97 शिकायतें सुनीं। 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। सदर तहसील में शनिवार को डीएम और एसपी ने लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के निर्देश दिए।

11 जून को आ रहा मंत्रीमंडल समूह

विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता प्रभु प्रसाद और अतर्रा के एक्सईएन राम सिंह और नौ लेखपाल गैरहाजिर रहे। डीएम ने इन सभी का जून महीने का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि 11 जून से मंत्रीमंडल समूह बांदा आ रहा है। सभी तैयारी पूरी की जाएं। विकास कार्यों के साथ-साथ कानून व्यवस्था की भी समीक्षा होगी।

इनका सभी का रोका गया वेतन

अधिशाषी अभियंता (विद्युत) प्रभुनाथ प्रसाद, अधिशाषी अभियंता (विद्युत) अतर्रा रामसिंह, लेखपाल जगराम सिंह, मूलचंद्र पटेल, रामकिशोर, मंजू लता, हासिम खां, बृजमोहन, गौरव सिंह, रजनी एवं रमेश कुमार यादव का वेतन रोका गया है।

ये भी पढ़ें : Banda News : बांदा में नर्सिंग छात्रा की पति ने की सोते समय पीटकर हत्या