समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में आज संपूर्ण थाना समाधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने गिरवां थाने में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर गिरवां थाना प्रभारी समेत राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी श्री पटेल ने थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों के रजिस्टर को देखा। साथ ही कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका भी देखी। इस दौरान कुल 13 मामले सामने आए।
गिरवा में दोनों उच्चाधिकारी रहे मौजूद
जिलाधिकारी ने मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि जो भी शिकायतें आएं उन्हें जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए।
ये भी पढ़ें : बांदा : कानपुर के एमआर ने प्रेम प्रसंग में खुद को गोली से उड़ाया
थाने में आने वाले फरियादियों की बात सुनकर उनकों राहत दी जाए। किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। इस मौके पर काशी निवासी ग्राम मनीपुर (गिरवां) ने शिकायत की उनकी जमीन पर अवैध कब्जा है। इसपर डीएम एसपी ने पुलिस और राजस्व की टीम को तत्काल मौके पर जाकर कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में हादसा, बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल