Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : भाजपा नेत्री रागिनी शिवहरे ने लोगों से की मुलाकात

Banda : BJP leader Ragini Shivhare met people

समरनीति न्यूज, बांदा : भाजपा जिला मंत्री एवं वरिष्ठ होम्यो चिकित्सक डा. रागिनी शिवहरे ने शहर के वार्ड नंबर-28 में लोगों से संपर्क किया। उनकी समस्याएं जानने के साथ-साथ भरोसा दिलाया कि जल्द दूर कराने का प्रयास करेंगी। इस मौके पर उनके वार्ड संयोजक व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बातचीत के दौरान डा. रागिनी ने बताया कि वह समाजसेवा के माध्यम से हमेशा लोगों से जुड़ी रही हैं।

Banda : BJP leader Ragini Shivhare met people

भाजपा में रहते हुए लोगों की सेवा करने का और अधिक मौका मिला है। बताते चलें कि डा. रागिनी बांदा से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आवेदन कर चुकी हैं। शहर में उनकी छवि एक पढ़े-लिखे और वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में है।

ये भी पढ़ें : Breaking UP Nikay Chunav : निकाय आरक्षण पर फैसला आज नहीं आया, हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई