
समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में दो परिवारों की होली की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई। इससे दोनों बाइक चालक युवकों की मौत हो गई। हादसे ने दोनों परिवारों की होली की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताया जाता है कि बबेरू थाना क्षेत्र के सपहाई गुरौली के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई। बताते हैं कि एक बाइक से कोरेहा मरका मऊ के रहने वाले धर्मेंद्र (26) पुत्र गणेशा पत्नी को लेकर अपनी ससुराल अतर्रा के गर्गनपुरवा गांव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सपहाई गुरौली गांव के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी तेज टक्कर हो गई।
इससे धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक चला रहे अनवान के रहने वाले मनीष (30) पुत्र शिव कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में उनको जिला अस्पताल लाया गया। वहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया। बताते हैं कि दोनों ही परिवारों में होली मनाने के लिए तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच हादसे से उनकी होली बदरंग हो गई।
ये भी पढ़ें : बांदा में युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेंका, अस्पताल में गंभीर हालत
