आशा सिंह, लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही के दौरान विधायकों के मोबाइल फोन जब्त करा दिए। इसकी वजह कार्यवाही के दौरान विधायकों द्वारा सेल्फी लेने तथा अन्य तरह से बाधा पहुंचाना बताया जा रहा है। दरअसल, विधान मंडल की कार्यवाही के दौरान ऐसे व्यवधान पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बेहद गंभीरता रुख अपनाया है।
सेल्फी के चक्कर में अध्यक्ष के आसन तक पहुंचे कुछ विधायक
शुक्रवार को उन्होंने विधान भवन में तैनात चीफ मार्शल को निर्देश दिए कि विधायकों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए जाएं। इससे विधायकों में खलबली मच गई। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल का सत्र 23 मई से चालू है। आज शुक्रवार को कुछ समाजवादी पार्टी के विधायक मोबाइल लेकर विधानसभा अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए। वहां सेल्फी लेने लगे। इससे नाराज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस कार्रवाई के आदेश दिए।
ये भी पढ़ें : UP Budget 2022 : योगी सरकार-02 के पहले बजट की खास बातें समझिए बिंदुवार