समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिला मुख्यालय पर आज एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। रोडवेज के एक कर्मचारी ने एक कुली युवक को थप्पड़ मार दिए। इससे कुली इतना आहत हुआ कि उसने जान देने की ठान ली। इसके बाद केन नदी पुल पर पहुंचा और नीचे छलांग लगा दी। अच्छी बात यह रही कि नदी में मौजूद नाविकों ने समय रहते उसे डूबने से बचा लिया। कुली को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बाद में कुली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, युवक के पिता ने कहा कि उनका बेटा शराब के नशे में था। इसलिए विवाद करने पर रोडवेज कर्मी ने उसे थप्पड़ मारा। घटना को लेकर रोडवेज परिसार में दिनभर गहमागहमी बनी रही। उधर, पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
नशे में था युवक, विवाद में पड़े थप्पड़
बताया जाता है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खांईपार के रहने वाले रहमुद्दीन का पुत्र निसार (24) अपने पिता के साथ रोडवेज पर कुली का काम करता है। गुरुवार सुबह उसकी रोडवेज के एक बाबू से कुछ कहासुनी हो गई। बताते हैं कि बाबू ने उसे थप्पड़ मार दिए।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या का आरोप, छानबीन में जुटी पुलिस
गुस्सा होकर युवक सीधे केन नदीं पुल पर पहुंचा। वहां उसने पुल से नदी में छलांग लगा दी। मल्लाहों ने उसे बचा लिया। बाद में मोबाइल से युवक के पिता को सूचना दी। युवक के पिता ने खुद जानकारी दी है कि युवक ने शराब पीकर रोडवेज कर्मी को गालियां दी। इसलिए उसे थप्पड़ मारा गया। कहा कि शराब के नशे में युवक ने यह कदम उठाया है। उधर, मटौंध थाना निरीक्षक अरविंद सिंह गौर का कहना है कि परिवार की ओर सो कोई तहरीर नहीं मिली है। मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : बांदा शहर में महाराणा प्रताप चौराहा ध्वस्त, ट्रक की टक्कर से हादसा