समरनीति न्यूज, लखनऊ : लखनऊ के बख्शी का तालाब के सैरपुर थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के पास आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में रविवार एक कार नाले में पलट गई । सैरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाले से कार में फंसे 5 लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सभी को अस्पताल भिजवाया गया।
एक का गंभीर हालत में चल रहा इलाज
वहां 4 को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। चारों शव पोस्टमार्टम को भेजे गए हैं। प्रभारी निरीक्षक शेरपुर का कहना है कि हादसा नरहरपुर गांव के पास हुआ है। मृतकों में गायत्रीपुरम मणि गांव के लिखित शुक्ला, हरिओम नगर मड़ियांव के अंकित श्रीवास्तव, इंदरगंज मड़ियांव के संदीप यादव, अजीजनगर मड़ियांव के राकेश यादव और उनके साथी सीतापुर अटरिया के सत्यम पांडे को बाहर निकाला गया। इनमें से लिखित, अंकित, राकेश और संदीप की मौत हो चुकी है। वहीं एक की हालत गंभीर है।
मशहूर Actress तुनिशा ने सुसाइड की, टीवी सीरियल के सेट पर लगाई फांसी
ये भी पढ़ें : UP Nikay Chunav : अब 27 को आएगा फैसला, हाईकोर्ट ने OBC आरक्षण पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं..
ये भी पढ़ें : Covid-19 : सीएम योगी ने कहा, डाक्टरों-स्टाफ की कमी तुरंत बताएं, चाक-चौबंद रहे व्यवस्था