Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow : फराह खान के पति शिरीष की बढ़ेंगी मुश्किलें, CM Yogi से जुड़ा यह है पूरा मामला..

Bollywood : Farah's husband Shirish Kunder's problems increased, High Court strict in case of indecent remarks on CM Yogi

मनोजरंजन डेस्क : बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मामला पुराना है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दरअसल, 2017 में शिरीष ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर डाली थी। अब 5 साल बाद शिरीष के खिलाफ जांच कर रही लखनऊ पुलिस को हाईकोर्ट ने फटकारा है। साथ ही मामले की विवेचना को जल्द पूरा करने के आदेश दिए हैं।

यह है पूरा मामला

फराह खान के पति शिरीष कुंदर पर अमित तिवारी ने 2017 में लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक एफआईआर (FIR) कराई थी। याचिकाकर्ता का कहना था कि शिरीष कुंदर ने सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। हालांकि, लखनऊ पुलिस ने मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी।

ये भी पढ़ें : बालीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की राह चलीं Actress भूमि पेडनेकर..

इसके बाद शिकायतकर्ता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मामले की सुनवाई करते हुए कल कोर्ट ने लखनऊ पुलिस को फटकार लगाते हुए मामले में जल्द एक्शन लेने के आदेश दिए हैं। दरअसल, शिरीष ने मुख्यमंत्री योगी की तुलना रेपिस्ट और गुंडे से करते हुए कई सारे ट्वीट किए थे। ट्वीट काफी अभद्र और विवादित थे। बाद में उसने खुद ही अपने ट्वीट डिलीट कर दिए थे। इसी को लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी। हालांकि, पुलिस ने बाद में इस पूरे मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाकर खत्म कर दिया था।

Trending साइंटिस्ट मंजू बंगलौर की बिकिनी Photos वायरल..

ये भी पढ़ें : शोले के ‘सांभा’ मैक मोहन की बेटियां बालीवुड में नाम कमाने को बेताब, करेंगी यह बड़ा काम..

ये भी पढ़ें : Trending साइंटिस्ट मंजू बंगलौर की बिकिनी Photos वायरल..