Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

दरिंदगी : कुत्ते के पिल्लों के कान और पूंछ खा गए शराबी, हर कोई कोस रहा

Cruelty : Drunken youth ate dog's ears and tail, everyone was cursing

समरनीति न्यूज, लखनऊ : समाज में आज ऐसे भी कुछ लोग हैं जिनके अंदर हैवानियत पल रही है। उत्तर प्रदेश के बरेली में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दो शराबी युवकों ने कुत्ते के छोटे-छोटे पिल्लों के साथ ऐसी दरिंदगीपूर्ण हरकतें कीं, कि जिसने भी सुना वहीं कोस रहा है। बताते हैं कि बरेली के फरीदपुर तहसील की एसडीएम कालोनी के पितांबरपुर रेलवे स्टेशन के पास यह घटना हुई। दो शराबी युवकों ने पहले तो कुत्ते को छोटे-छोटे पिल्लों को बर्बरतापूर्ण ढंग से पीटा। फिर घसीटते हुए अपने साथ ले गए।

आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बाद में हैवानियत की भी हदें पार कर दीं। दोनों शराबियों ने पिल्लों की पूंछ और कान काटकर उसपर नमक-मिर्च लगाकर खा लिए। दोनों शराब के चखने के साथ उसे खा गए। यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, लोगों ने दोनों को जमकर कोसा।दोनों की बर्बरता के लिए उनपर थू-थू कर रहे हैं।

SSP ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

कुछ स्थानीय पशु प्रेमियों ने बेजुबान कुत्तों के पिल्लों को इलाज मुहैया कराया। दोनों पिल्लों को जानवरों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि पीपल फार एनिमल संस्था के सदस्य और धीरज पाठक की ओर से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें : Shocking : दरोगा ने रिश्वत के रुपए निगले, उगलवाने में बिजिलेंस टीम ने बहाया पसीना

ये भी पढ़ें : Bollywood : डर में सुशांत सिंह राजपूत का फ्लैट लेने को तैयार नहीं किराएदार, मकान मालिक ने कही यह बात..