समरनीति न्यूज, डेस्क : रिश्वत लेते पकड़ा गए दरोगा ने बिजिलेंस टीम से बचने के लिए रिश्वत के रुपए निगल लिए। टीम के अधिकारियों ने रुपए निकलवाने के लिए पसीने बहा दिए। आखिरकार पैसे उगलवाकर दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना को लेकर काफी हड़कंप मचा रहा। आसपास काफी लोगों की भीड़ जुटी रही। मामला फरीदाबाद का है। घटना को लेकर काफी चर्चा होती रही। घटनाक्रम देखने के लिए भी काफी भीड़ जुटी रही।
4 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़े जाने का मामला
जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम ने सेक्टर-दो के सामुदायिक भवन में आज एक सब इंस्पेक्टर को 4 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा। आरोपी को बिजिलेंस टीम पकड़ ही रही थी कि तभी आरोपी सबइंस्पेक्टर ने रिश्वत के रुपए मुंह में रखकर निगल लिए।
ये भी पढ़ें : UP : पुलिस के हरिश्चंद्र रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, केस से नाम हटाने के लिए रखी डिमांड..
बिजिलेंस टीम ने दरोगा को काबू में करते हुए उससे काफी पसीना बनाने के बाद रुपए उगलवाए। बताते हैं कि सबइंस्पेक्टर सेक्टर-3 पुलिस चौकी में तैनात था। विजिलेंस टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर सोहन लाल का कहना है कि सेक्टर-3 के रहने वाले शंभूदयाल की भैंस बिक्री का मामला था। इसी को लेकर दो पक्षों में विवाद था। इसी मामले में दरोगा रिश्वत ले रहा था। आरोपी दरोगा का नाम सबइंस्पेक्टर महेंद्रपाल है।
यूपी निकाय : सस्पेंस खत्म, शासनादेश जारी-नियुक्त होंगे प्रशासक
ये भी पढ़ें : UP : निकाय पर रोक एक दिन और बढ़ी, अब बुधवार तक..
ये भी पढ़ें : अमरोहा : अस्पताल से हथकड़ी लेकर भागा पुलिस की गोली से घायल बदमाश