समरनीति न्यूज, महोबा : शहर के पस्तौर गली के रहने वाले हिंमाशु पाराशर (30) बजाज फाइनेंस में काम करते थे। बताते हैं कि रात में वह बुलेट से भटीपुरापठा तिगैला के रहने वाले एचडीएफसी बैंककर्मी पवन सोनी (32) के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने निकले थे। बताते हैं कि इसी बीच रास्ते में नरसिंह कुटी मंदिर के पास एक कार खड़ी थी।
दोनों परिवारों में मचा कोहराम
कार चालक ने अचानक दरवाजा खोला तो बुलेट की तेज रफ्तार में उससे टक्कर हो गई। इससे दोनों बुलेट सवार और दरवाजा खोलने वाले व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। कार सवार रामकृपाल कुशवाहा (39) निवासी चौक बाजार छतरपुर और हिमांशु को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं रामकृपाल को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति घायल हुआ है। उसकी हालत गंभीर है। झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
यूपी नगर निकाय : ‘आरक्षण’ ने हरे ‘आश्वासनवीर नेताओं’ के संकट, कहीं चेहरे खिले तो कहीं मुंह लटके
ये भी पढ़ें : UP में 6 BSA के तबादले, मेरठ, कुशीनगर और हरदोई के बदले
ये भी पढ़ें : Banda News : खाद के लिए हाईवे जाम, भड़के किसानों का बांदा-टांडा मार्ग पर प्रदर्शन