Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

‘मायावती भस्मासुर, सिर पर हाथ रखकर खींच लेती हैं सारा धन’-भाजपा नेत्री का विवादित बयान 

Mayawati Bhasmasur, pulls money by putting her hand on her head - controversial statement of BJP leader

समरनीति न्यूज, लखनऊ : भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर ने बसपा सुप्रीमों पर विवादित बयान दिया है। पुंडीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा है कि मायावती भस्मासुर हैं। सिर पर हाथ रखकर धन खींच लेती हैं। आगे लिखा है कि बिना धन के वह किसी के सिर पर हाथ रख दें, यह बहुत बड़ी बात है।

मसूद की फोटो के साथ की टिप्पणी

कहा कि मायावती चुनाव के समय पैसे के लिए सिर पर हाथ रखती हैं। दरअसल, हाल ही में बसपा सुप्रीमों मायावती की एक फोटो वायरल हुई थी। इस फोटो में सपा छोड़कर बसपा ज्वाइन करने वाले पूर्व विधायक इमरान मसूद के सिर पर हाथ रखकर मायावती उन्हें आशीवार्द दे रहीं हैं। वायरल हो रही इसी फोटो पर भाजपा नेत्री पुंडीर की यह टिप्पणी आई है। बताते चलें कि नेताओं की विवादित टिप्पणियां अक्सर सामने आकर एक नई बहस छेड़ देती हैं। साथ ही रोमांच भी पैदा करती रहती हैं। हालांकि, बसपा की ओर से अभी इस टिप्पणी पर कोई जवाब सुनने को नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें : Kanpur : BJP महिला नेता के घूंसे से जिलाध्यक्ष बेहोश, दूसरी मंजिल से छलांग की कोशिश 

ये भी पढ़ें :  Hate Speech : सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा-नफरत फैलाने वालों पर FIR का इंतजार न करें, स्वत: संज्ञान लें