समरनीति न्यूज, अमरोहा : गजरौला थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बसे कांकाठेर गांव में एक महिला और उसकी मासूम बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारों ने सोते समय ईंट-पत्थर से चेहरा व सिर कूचकर उसकी हत्या की। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
वारदात से इलाके में फैली सनसनी
मौके पर पहुंची ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर ससुर, दो जेठ समेत चार ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा है।
ससुराल पक्ष के चार लोगों पर मुकदमा
बताया जाता है कि हसनपुर के थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव बहापुर के रहने वाले वेदराम सिंह की बेटी मिथलेश (38) की शादी 2008 में गजरौला के कांकाठेर गांव में रहने वाले पवन के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। एक 15 साल का बेटा मनवीत तथा दूसरा 12 साल की बेटी यशी है।
ये भी पढ़ें : तबादले की खबर : बरेली के SSP समेत 2 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर
2013 में पवन की बीमारी से मौत हो गई थी। तब से पत्नी मिथलेश अपनी बेटी के साथ घर में अकेले ही रहती थीं। बेटे मनवीत को ननिहाल में छोड़ रखा था।
पुलिस उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे
बताते हैं कि बीती रात मां-बेटी घर के आंगन में सो रही थीं। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई। सुबह परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई। मृतका के भाई विजय की तहरीर पर पुलिस ने ससुर नानक, जेठ शेर सिंह, श्योमवीर और जेठ के बेटे अनिकेत के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा है। एडीजी बरेली जोन राजकुमार सिंह, डीआईजी शलभ माथुर, एसपी आदित्य लांग्हे और डीएम बीके त्रिपाठी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फारेंसिक टीम घटना में तथ्य तलाशने में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें : तबादले की खबर : बरेली के SSP समेत 2 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर