समरनीति न्यूज, बांदा : झांसी-मीरजापुर हाइवे पर आज रविवार को हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं पिता-पुत्र समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस समय हुआ जब एक डंपर ने टेंपो में पीछे से टक्कर मार दी। बताया जाता है कि आज शाम गोयरा मुगली गांव से सवारियां लेकर एक टेंपो बांदा आ रहा था। भूरागढ़ गांव के पास पेट्रोलपंप के सामने तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर ने उसमें टक्कर मार दी। इसके बाद झोपड़ी में जा घुसा। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। हालांकि, सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घायलों में प्रयागराज के लोग शामिल
इससे गोयरा मुगली गांव के राजू (50) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इंदिरापुरवा (मटौंध) के रहने वाले विकास (17) पुत्र लालाभाई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
ये भी पढ़ें : बांदा : स्कूलों में बच्चों के झाड़ू सहभागिता में शिक्षक दोषी नहीं-बेसिक शिक्षक संघ
वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोयरा गांव के ही टेंपो सवार मोहीद (35), प्रयागराज के रायपुर बंशी के शिवलाल (45), छनेहरा लालपुर गांव की किस्मतुन (45) तथा बहू गुलशफां (20) घायल हो गए। झोपड़ी में दुकान किए दुरेड़ी के अज्जू (39) और उनका 3 साल का बेटा घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें : Crime : बहन ने सगे बड़े भाई के खिलाफ लिखाया रेप का मुकदमा, मां-बाप पर भी यह आरोप..