समरनीति न्यूज, बांदा : यूरोकिड् प्ले स्कूल में गणेश महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इसमें सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी। बच्चों ने अपने प्रस्तुति से अभिभावकों और शिक्षिकाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अभिभावकों ने जमकर तालियां बजाईं। बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
गणेश लीला का भावपूर्ण मंचन
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की डायरेक्टर संध्या कुशवाहा ने किया। उन्होंने बच्चों के साथ अपना अनुभव भी शेयर किए। बच्चों ने भगवान शिव, मां पार्वती और गणेश के रूपों को धारण कर गणेशलीला का भावपूर्ण मंचन किया। मोदक के प्रसाद ने सभी के मन को मिठास से भर दिया। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका निदा, अंशिका, महरुन तथा कविता आदि मौजदू रहीं।
ये भी पढ़ें : Banda News : पूर्व विधायक बृजेश को जमानत, लेकिन जेल में कटेगी रात