समरनीति न्यूज, बांदा : एसपी अभिनंदन के निर्देशन में पुलिस ने व्यापारी के चौकीदार की हत्या कर 40 हजार की लूट का 48 घंटे में खुलासा कर दिया। हत्या और लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाला और कोई नहीं, बल्कि पीड़ित व्यापारी का भतीजा ही निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 33,670 रुपए की नगदी और एक चाकू भी बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने इसकी जानकारी दी।
यह थी पूरी वारदात
बिसंडा थाने से चंद कदमों की दूरी पर गुरुवार रात श्यामजी ताम्रकार की आढ़त पर चौकीदार नन्हें की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद हत्यारा वहां से करीब 40 हजार की नगदी लूटकर भाग गया था। वहीं चौकीदार के शव को बोरे के नीचे दबाकर छिपा दिया गया था।
ये भी पढ़ें : बांदा पीडब्लूडी में भ्रष्टाचार का खुलासा, फर्जी कार्यों में दूसरे जिलों की खनिज रायल्टी से घोटाला
एसपी अभिनंदन ने खुलासे के लिए पुलिस टीमों को लगाया था। पुलिस ने खुलासा करते हुए आढ़ती श्यामजी के पारिवारिक भतीजे सूरज को गिरफ्तार किया। सूरज जवाहर नगर (बिसंडा) में रहता है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूट की नगदी के 33,670 रुपए, ड्रिल मशीन, आरी, सब्बल और चाकू बरामद किया। बताते हैं कि हत्यारोपी ने पहचाने जाने पर हत्या की थी।
ये भी पढ़ें : Lucknow : यूपी में दो बड़े अफसर सस्पेंड, योगी सरकार का एक और तगड़ा एक्शन