
समरनीति न्यूज, बांदा : जिले के तिंदवारी के पास स्थित एक कालेज में सेमेस्टर परीक्षाएं मजाक बनकर रह गईं। परीक्षा दे रहे कुछ परीक्षार्थियों ने नाम छापने की शर्त पर बताया है कि इस स्कूल में रामसेवक शिवहरे डिग्री कालेज पचनेही और श्रीरामेश्वर प्रसाद डिग्री कालेज पचनेही जैसे करीब 8 कालेजों के सेंटर गए हैं। इन परीक्षार्थियों ने बीए, बीएससी, बीकाम की 2nd सेमेस्टर परीक्षाएं दीं। इनका कहना है कि तिंदवारी के कल्याणपुर में जिस कालेज में इनका सेंटर गया, वहां व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं नजर आ रही।
परीक्षा के समय सीसीटीवी कर देते हैं बंद
परीक्षा के समय कालेज में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया जाता है। ताकि हेरफेर का पता न चले। परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को लेकर इन परीक्षार्थियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। कहा कि कालेज प्रबंधन के लोग अपने बच्चों का रिजल्ट अच्छा करने के लिए कुछ परीक्षार्थियों को बताकर प्रश्न हल करा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : बांदा में केन नदी से मिला लापता युवक का शव, हत्या का आरोप..
बताया कि कुछ शिक्षक अपने कालेज के परीक्षार्थियों को परीक्षा में सवालों के जवाब भी चोरी-छिपे बताते रहे। अपने कालेज के परीक्षार्थियों की अटेंडेंस सीट से लेकर दूसरी व्यवस्थाओं पर खास ध्यान दे रहे थे।
अपने स्कूल का रिजल्ट सुधारने की कावयद
वहीं बाहर से आए दूसरे सेंटरों के परीक्षार्थियों के बारे में अलग सोच बनाए हैं। बाहरी परीक्षार्थियों को अटेंडेंस सीट एक-दूसरे को पकड़ा कर औपचारिकताएं पूरी की गईं। वहीं कालेज के परीक्षार्थियों के पास जाकर शिक्षक बार-बार हालचाल पूछ रहे थे। उनके कालेज के बच्चे यूनिफार्म में परीक्षा दे रहे थे, इसलिए अलग से पहचान भी संभव रही।
ये भी पढ़ें : Banda News : बांदा सदर विधायक आचार संहिता उल्लंघन में दोष मुक्त करार
