Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : बांदा में आकाशीय बिजली से मां-बेटे समेत 3 की मौत, तीन बुरी तरह झुलसे

Three died due to lightning in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला समेत कई लोग झुलस गए हैं। बिजली गिरने की ये घटनाएं बांदा के गिरवां और नरैनी थाना क्षेत्र में हुई हैं। झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गिरवां में सबसे ज्यादा कहर

गिरवां के बंडे गांव के रहने वाली फूलमतिया अपने राजेश साहू (40) के साथ खेतों में काम कर रहीं थीं। बताते हैं कि शाम करीब 5 बजे बारिश से बचने के लिए मां-बेटे खेत किनारे छानी के नीचे जा बैठे। तभी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों उसकी चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों के शव पड़े थे।

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा के ATM में युवक को लगा करंट, पहुंचा अस्पताल 

घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र गिरवां के ही देवरार गांव के रहने वाले विद्यानंद की बेटी आकांक्षा (15) मवेशी चराने गई थी। शाम लगभग साढ़े 4 बजे बारिश के बीच बिजली गिरने से चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक ओमशंकर शुक्ला का कहना है कि लिखा-पढ़ी की कार्रवाई की गई है।

नरैनी में भी आफत बरसी

उधर, नरैनी के मोतियारी गांव के रहने वाले बलराम के बेटे अरविंद (23) और भगवानदीन के बेटे गौरी (18) भी खेत पर काम कर रहे थे। बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए। बिजली गिरने से दोनों बुरी तरह से झुलस गए। गिरवां के ही नौहाई गांव में महादेव की पत्नी रामकली (60) भी बिजली गिरने से झुलस गईं।

ये भी पढ़ें : सीएम योगी ने बांदा डीएम अनुराग पटेल को किया सम्मानित