
समरनीति न्यूज, लखनऊ : फिल्म काली (Kali) की निर्माता लीना मणी मेकलाई के खिलाफ राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। अधिवक्ता वेद प्रकाश शुक्ला ने मेकलाई के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज कराया है। दरअसल, फिल्म का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी विवाद उठ रहा है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उन्नाव के अधिवक्ता ने कराया मुकदमा
अब लखनऊ में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। मामले में डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक का कहना है कि मूलरूप से उन्नाव के पडरीकला के रहने वाले वेद प्रकाश शुक्ला अधिवक्ता हैं। उनकी ओर से थाने में तहरीर दी गई है कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर तेजी से वायरल हुआ।
फिल्म के पोस्टर को लेकर लोगों में आक्रोश
यह पोस्टर काली फिल्म का है जिसमें मां काली देवी को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस पोस्टर को लेकर आम जनमानस में काफी आक्रोश लोग इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी आक्रोश भी जाहिर कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें : लखनऊ : डाक्टरों के अंधाधुंध तबादलों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सचिव को लताड़ा, पूछा-मरीजों का क्या होगा..?
