
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले से आज खैराडा मंडी, फर्रुखाबाद की अर्रा पहाड़ और औरैया के दिबियापुर समेत 3 मंडियों में गोदामों का लोकार्पण हुआ। दरअसल, रविवार को सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, राज्यमंत्री ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र सिंह तोमर ने इन गोदामों का लोकार्पण फीता काटकर किया। इन गोदामों का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम ने कराया है। सभी की क्षमता 5-5 हजार मैट्रिक टन हैं।
किसानों से कहा-बच्चों को जरूर पढ़ाएं
इस मौके पर सांसद आरके सिंह पटेल, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, डीसीडीएफ अध्यक्ष सुधीर सिंह आदि मौजूद रहे। इस मौके पर सहकारिता मंत्री ने ईफ्को द्वारा कीटनाशक छिड़काव वाली मशीन भी डीसीडीएस समिति को भेंट की। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण भी किया। मंत्री ने किसानों से कहा कि भले ही शरीर का कपड़ा बेच दीजिए, लेकिन बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए जरूर भेजिए। कहा कि किसानों की स्थिति में पहले से सुधार है। खाद की कालाबाजारी बंद हुई है।
ये भी पढ़ें : जब मंत्री पहुंचे अस्पताल, 24 घंटे से बत्ती गुल और जमीन पर मिली महिला
