समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपने को साकार करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही उत्साह से मनाया जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर इसमें कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अमृत सरोवर के सुंदरीकरण का संकल्प लेकर जिलाधिकारी अनुराग पटेल और जल पुरुष उमा शंकर पांडे ने श्रमदान किया।
जिलाधिकारी ने साफ संदेश दिया कि यह सरोवर शुद्ध जल के एकत्रीकरण का माध्यम बनेगा। इससे आने वाले समय में सैंकड़ों-हजारों लोगों को बड़ा लाभ होगा। इतना ही नहीं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अमृत सरोवर के किनारे छायादार वृक्ष लगाए गए। इस मौके पर जिलाधिकारी के अलावा उप जिला अधिकारी राघवेंद्र सिंह, डीसी मनरेगा राघवेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : भाजपा ने नुपुर को किया निलंबित, जिंदल को बाहर, यह है नुपुर शर्मा का पहला रिएक्शन..