समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ जीरो टालरेंस की पालिसी जारी है। इसी क्रम में जेल में विचाराधीन बंदी की संदिग्ध मौत और पोस्टमार्टम में चोटों के निशान पर शासन ने गंभीर कदम उठाया है। जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरा प्रकरण बस्ती जिले का है।
पोस्टमार्टम में मिले थे गंभीर चोटों के निशान
बताया जाता है कि विजय सोनकर बंदी की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में शासन ने जेल अधीक्षक दिलीप पांडेय को सस्पेंड कर दिया है। इतना ही नहीं बंदी की पत्नी की तहरीर पर कोतवाली में जेल अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। बंदी विजय को पुलिस ने एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें : Kanpur Violence : जेल भेजा गया कानपुर उपद्रव का मास्टरमाइंड हयात और 3 साथी भी, 7 और गिरफ्तार