समरनीति न्यूज, कानपुर : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर देहात स्थित गांव परौंख शुक्रवार को कई ऐतिहासिक क्षणों का गवाह बन गया। राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परौंख में रहे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री साथ-साथ घूमते दिखाई दिए। लोगों से मिले, बातचीत की। बच्चों से मिलकर उन्हें दुलारा भी।
पीएम मोदी ने कहा, परिवारवाद के खिलाफ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह परिवारवाद के खिलाफ हैं और देश के कोने-कोने में परिवारवादी उनके खिलाफ एकजुट हैं। कहा कि परिवारवादी डरे हुए हैं कि देश के युवा मोदी के साथ खड़े हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी किसी दल या व्यक्ति से कोई नाराजगी नहीं है।
ये भी पढ़ें : UPSC Results 2021 : यूपीएससी में बिजनौर की श्रुति शर्मा ने किया टाॅप, इतिहास रचा..
बता दें कि दोपहर 1.35 बजे के आसपास राष्ट्रपति और फिर 2.05 बजे के आसपास प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर गांव पहुंचा। परौंख गांव में उतरते ही राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने गांव की मिट्टी को माथे से लगाया। बाद में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पथरी देवी मंदिर में पूजा भी की।
ये भी पढ़ें : Kanpur Violence : कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा, पत्थरबाजी में कई घायल, सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश