समरनीति न्यूज, बांदा : अधिवक्ता के साथ बदसलूकी, मारपीट मामले में बांदा विकास प्राधिकरण के सचिव और दो इंजीनियरों समेत चार के खिलाफ मुकदमा हुआ है। मामले में चार अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है। पीड़ित अधिवक्ता रविभूषण वर्मा की तहरीर पर यह मुकदमा हुआ है।
यह है पूरा मामला
वादी का कहना था कि बीती 26 मार्च को दोपहर वह अपने अन्य साथी अधिवक्ताओं संग प्राधिकरण कार्यालय सुनवाई में पहुंचे। वहां चार-पांच दलाल पहले से मौजूद थे। उनका आरोप है कि प्राधिकरण सचिव ने जन सूचना देने से मना करते हुए उनके साथ अभद्रता की।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : सीओ, इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिस कर्मियों पर मुकदमे के आदेश
साथ ही जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। विरोध पर सचिव ने दलालों को बुलाकर मारपीट कराई। मामले में और भी आरोप लगाए गए थे। कोर्ट के आदेश पर 10 दिन बाद शहर कोतवाली में अधिवक्ता की तहरीर पर तत्कालीन सचिव आरपी द्विवेदी, अवर अभियंता रविंद्र गुप्ता, एसबी त्रिपाठी समेत 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा हुआ है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें : बिजनौर की जेल में गूंजा सुंदरकांड, बंदियों ने लगाए जयकारे