Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

..जब अचानक गांव पहुंचे SP बांदा, तो हैरान रह गए लोग

Banda SP-ASP reached countryside Kotwali area, saw security arrangements

समरनीति न्यूज, बांदा : पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा आज देर शाम देहात कोतवाली पहुंचे। वहां क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करते हुए लोगों को सुरक्षा का एहसास तो कराया ही, साथ ही पुलिस के बारे में भी बातचीत की। गांवों में पैदल गश्त भी की। पुलिस एक उच्चाधिकारी को अपने बीच पाकर ग्रामीण हैरान नजर आए। पुलिस अधिकारियों ने गांव के लोगों से बातचीत करके उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त कराया।

मेस और परिवहन शाखा का भी किया निरीक्षण

इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में मेस और वहां चल रहे लघु निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा परिवहन शाखा का निरीक्षण भी किया। साथ ही पुलिस लाइन में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी दी। इस दौरान सीओ सिटी राकेश सिंह भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी होंगे बांदा-बुंदेलखंड के लोगों से रूबरू, तैयारी में प्रशासन 

ये भी पढ़ें : यूपी : विधानसभा अध्यक्ष ने जब्त कराए विधायकों के मोबाइल फोन