Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा SP का तगड़ा एक्शन, खुद सड़क पर फोर्स लेकर उतरे, वाहन माफियाओं पर चला डंडा

Strong action of Banda SP, himself came down on road with force vehicle ran on mafia

समरनीति न्यूज, बांदा : पुलिस अधीक्षक अभिनंदन लगातार माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ पुलिस को एक्शन मोड पर लेकर चल रहे हैं। देर शाम शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक ने अवैध रूप से डग्गामार वाहनों व उनका संचालन करने वाले वाहन माफियाओं के खिलाफ एक्शन लिया। खास बात यह है कि एसपी अभिनंदन खुद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। खुद वाहन चेकिंग की हकीकत देखी। कई वाहनों को खुद रुकवाकर चेकिंग कराई। उनका कागज और दूसरी दस्तावेज जांचे। मुख्यालय पर पुलिस काफी एक्टिव नजर आई।

एसपी ने कहीं ये बातें

एसपी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप काम हो रहा है। अवैध टेक्सी स्टैंड संचालकों अथवा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनको हटाया जाएगा।आरटीओ विभाग से समन्वय के साथ पुलिस टीमें काम कर रही हैं।

Strong action of Banda SP, himself came down on road with force vehicle ran on mafia

एक ओवरलोड बस को रोककर उसके खिलाफ कार्रवाई कराई। अब एसपी खुद एक्टिव होंगे तो फोर्स तो दो गुनी रफ्तार से काम करेगा ही। एसपी के साथ इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा भी मौजूद रहे।

दोनों अधिकारियों ने शहर के कई क्षेत्रों में वाहनों का अवैध रूप से स्टैंड बनाने वाली जगहों पर चेकिंग की।

Strong action of Banda SP, himself came down on road with force vehicle ran on mafia

बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफतौर पर निर्देश दिए थे कि अवैध वाहन टैक्सी स्टैंड बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इनके साथ किसी भी तरह की कोई रियायत न बरती जाए। शासन की मंशा के अनुरूप बांद पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है।

ये भी पढ़ें : UP : बिकरू कांड साजिश में शामिल एसओ और दरोगा बर्खास्त, मिलीभगत के थे आरोप