समरनीति न्यूज, बांदा : पुलिस अधीक्षक अभिनंदन लगातार माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ पुलिस को एक्शन मोड पर लेकर चल रहे हैं। देर शाम शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक ने अवैध रूप से डग्गामार वाहनों व उनका संचालन करने वाले वाहन माफियाओं के खिलाफ एक्शन लिया। खास बात यह है कि एसपी अभिनंदन खुद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। खुद वाहन चेकिंग की हकीकत देखी। कई वाहनों को खुद रुकवाकर चेकिंग कराई। उनका कागज और दूसरी दस्तावेज जांचे। मुख्यालय पर पुलिस काफी एक्टिव नजर आई।
एसपी ने कहीं ये बातें
एसपी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप काम हो रहा है। अवैध टेक्सी स्टैंड संचालकों अथवा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनको हटाया जाएगा।आरटीओ विभाग से समन्वय के साथ पुलिस टीमें काम कर रही हैं।
एक ओवरलोड बस को रोककर उसके खिलाफ कार्रवाई कराई। अब एसपी खुद एक्टिव होंगे तो फोर्स तो दो गुनी रफ्तार से काम करेगा ही। एसपी के साथ इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा भी मौजूद रहे।
#bandapolice आज दिनांक 25.05.2022 को पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा देर रात्रि डग्गा मार वाहनों पर की गई कार्यवाही।#अभिनंदन#UPPolice @rangechitrakoot @ADGZonPrayagraj @dgpup @myogiadityanath @UPGovt @homeupgov @myogiadityanath pic.twitter.com/wgitwDQGI1
— Banda Police (@bandapolice) May 25, 2022
दोनों अधिकारियों ने शहर के कई क्षेत्रों में वाहनों का अवैध रूप से स्टैंड बनाने वाली जगहों पर चेकिंग की।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफतौर पर निर्देश दिए थे कि अवैध वाहन टैक्सी स्टैंड बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इनके साथ किसी भी तरह की कोई रियायत न बरती जाए। शासन की मंशा के अनुरूप बांद पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है।
ये भी पढ़ें : UP : बिकरू कांड साजिश में शामिल एसओ और दरोगा बर्खास्त, मिलीभगत के थे आरोप