Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

UP Budget 2022 : योगी सरकार-02 के पहले बजट की खास बातें समझिए बिंदुवार

UP Budget 2022 : Understand special things of first budget of Yogi Sarkar-02 in 20 points

समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ) : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार-02 ने आज अपना बजट पेश कर दिया है। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में यूपी के लिए 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ का बजट पेश किया। वित्तमंत्री ने कई योजनाओं की घोषणा की। बजट की खास बातों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, सभी जिलों में उत्पादों को बढ़ावा, फिल्म सिटी की स्थापना, मुफ्त गैस कनेक्शन से लेकर गरीबों को फ्री राशन और किसान को आर्थिक सहायता जैसी योजनाओं की घोषणाएं शामिल हैं।

बजट को लेकर विपक्षियों ने हमला बोला

मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट को जनता को समर्पित बताया है, तो विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए बजट अपनी अलग राय दी है। अखिलेश यादव ने कहा है कि बजट नहीं बंटवारा है। वहीं मायावती ने कहा है कि यह जनता की आंख में धूल झोंकने वाला बजट है।

बजट की खास बातें

  • सरकार ने 203 ब्लाक स्तरीय केंद्रों को बढ़ावा देकर कुपोषण पुनर्वास केंद्रों को जिलों से ब्लाक तक ले जाने के लिए बजट में प्रावधान रखा है।
  • कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना चलाई जा रही है।

वाराणसी और गोरखपुर में भी शुरू होगी मेट्रो ट्रेन

  • वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रो ट्रेन शुरू होगी। इसके लिए 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था रखी गई है। पुलिस के आवासीय भवनों को 800 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं।
  • वित्तीय वर्ष 2022-23 में 15 हजार सोलर पंपों की स्थापना की जाएगी। लघु सिंचाई के लिए 1 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
  • सभी 1535 थानों पर महिला वीट के लिए भी बजट में प्रावधान रखा गया है।
  • महिला सामर्थ्य योजना के लिए 72 करोड़ 50 लाख रुपए की व्यवस्था बजट में की गई है। जिलों में साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना हो रही है।

यूपीएसईई 2018 की 100 टाॅपर छात्राओं को लैपटाॅप

  •  महिला सामर्थ्य योजना के लिए 72 करोड़ 50 लाख की व्यवस्था है।
  •  यूपीएसईई 2018 की 100 टापर छात्राओं को लैपटाप और 100 टाॅपर एससी/एसटी छात्राओं को लैपटाॅप देने की व्यवस्था है।
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दिसंबर 2018 से चल रही है। योजना में 2.55 करोड़ किसानों के बैंक खातों में डीबीटी से 42 हजार 565 करोड़ रुपए भेजे गए हैं।
  • प्रदेश में 119.30 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्ष 2022-2023 में 119.30 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरण करने का लक्ष्य तय किया गया है।

प्रदेश में शुरू होगी बाबू जी कल्याण सिंह स्ट्रीट लाइट योजना

  • बाबू जी कल्याण सिंह स्ट्रीट लाइट योजना शुरू की जा रही है।
  • साथ ही निराश्रित महिलाओं की पेंशन बढ़ाकर 1000 रुपए कर दी गई है।
  • दिव्यांग भरण पोषण राशि बढ़ाकर 1000 रुपए कर दी गई है।
  • संत पुरोहितों के लिए बोर्ड का गठन होगा। इसके लिए 1 करोड़, लघु सिंचाई योजना के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रस्ताव है। कोविड में अनाथ बच्चों के लिए 4 हजार करोड़ की व्यवस्था की जा रही है।
  • बिजली में रीवैम्प के लिए 31 हजार करोड़ का बजट सुनिश्चित किया गया है।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, डिफेंस कारिडोर के किनारे विकास कार्य

  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, डिफेंस कारिडोर के किनारे मार्ग पर विकास कार्य किए जाएंगे।
  • बिजली में रीवैम्प के लिए 31 हजार करोड़ का बजट है। वृद्धावस्था पेंशन 500 से बढ़ाकर 1000 की है। 14 मेडिकल कालेजों को 2100 करोड़ का बजट दिया जा रहा है।
  • मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 695 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
  • सड़कों के लिए 18500 करोड़ और काशी विश्वनाथ राजघाट पुल के लिए 500 करोड़ का बजट प्रावधान है।
  • नमामि गंगे में जल जीवन मिशन को 19500 करोड़ रुपए रखे गए हैं।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : विधान परिषद चुनाव की घोषणा, 2 को अधिसूचना, 20 को..