समरनीति न्यूज, बांदा : आज यहां प्रदेश सरकार के पशुधन व दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह बांदा पहुंचे। मंत्री ने सर्किट हाउस में गोवंशी पशुओं को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि पशुओं को बेसहारा छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। कहा कि मुख्यमंत्री गो-आश्रय स्थल बनाने जा रहे हैं। साथ ही मदरसों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने पर काम हो रहा है। कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड की बड़ी विडंबना है कि जब तक पशु दूध देता है, पालक उसे रखता है। बाद में अनाथ छोड़ देता है। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में गंभीरता से काम कर रही है। बैठक में सांसद, जिपं अध्यक्ष और राज्यमंत्री मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : बांदा : जिम्मेदारों की लापरवाही का दंश झेल रहे बच्चे, रिकार्ड तोड़ती गर्मी में स्कूल से लौटने को मजबूर