Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का 50% काम पूरा, तहखानों के दो कमरों के ताले खुले, एक तोड़ा गया

Varanasi : 50% of survey work of Gyanvapi Masjid completed locks of two rooms of cellars opened, one Lock broken

समरनीति न्यूज, लखनऊ : कोर्ट के आदेश पर आज शनिवार को सुबह 8 बजे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे का काम शुरू हुआ। आज मस्जिद परिसर में बने तहखाने के ताले खोले गए। तहखाने के दो कमरों के ताले चाबी से खुले। वहीं एक का ताला न खुलने पर उसे तोड़ा गया। अधिवक्ता आयुक्त अजय मिश्र ने सर्वे का काम शुरू किया। वहीं प्रशासन का कहना है कि सर्वे का लगभग 50 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। इस बीच श्री काशी विश्वनाथ धाम के आसपास 1 किमी का दायरा पुलिस छावनी में तब्दील रहा।

12 बजे बाहर निकले सभी सदस्य

इसी बीच शनिवार दोपहर 12 बजे तक ज्ञानवापी मस्जिद के पश्चिमी द्वार वाले तहखाने का सर्वे पूरा हो गया है। अब बाकी क्षेत्रों और बेसमेंट का सर्वे रविवार को फिर किया जाएगा। आज सर्वे से पहले मस्जिद परिसर को पूरी तरह खाली करा लिया गया था।

Varanasi : 50% of survey work of Gyanvapi Masjid completed locks of two rooms of cellars opened, one Lock broken

सुबह से ही प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद कर ली थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी और मुख्य सचिव पूरी नजर रख रहे थे। सुबह 8 बजे अधिवक्ता आयुक्त समेत वादी-प्रतिवादी पक्षों के कुल 52 सदस्य मस्जिद परिसर में गए। सभी के मोबाइल बाहर जमा करा लिए गए थे। अधिकारियों ने तहखानों में बिजली की व्यवस्था कराई। फिर साक्ष्य इकट्ठा किए। कैमरों में साक्ष्य एकत्रित किए। अच्छी बात यह रही कि सर्वे का पूरा काम पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से हुआ।

ये भी पढ़ें :  बिजनौर जेल भ्रमण पर पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, महामृत्युंजय मंत्रों के वाचन व पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत