
समरनीति न्यूज, बांदा : 1 मई को लगने वाली पेंशन अदालत अब 2 मई को लगेगी। हर महीने 1 तारीख को आयुक्त कार्यालय पर होने वाली यह पेंशन अदालत इस बार अवकाश के कारण आज नहीं हो रही है। अब 2 मई यानी सोमवार को आयुक्त कार्यालय पर लगेगी। आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि किसी भी सेवानिवृत्त कर्मचारी या कार्यरत कर्मचारी को कोई समस्या हो, तो समाधान के लिए 11 बजे आयुक्त कार्यालय में पहुंचकर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। साथ में समस्त अभिलेख भी लेकर आएं। जल्द से जल्द उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : बांदा पहुंचे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बिना रुके-बिना थके रात में ही निरीक्षण शुरू