Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा पहुंची लखनऊ पुलिस ने सभासद को उठाया, पढ़िए पूरा मामला

In kanpur Convent girl student Porn photo Viralist Arrested

समरनीति न्यूज, बांदा : लखनऊ पुलिस आज मंगलवार को बांदा के एक सभासद को उठा ले गई है। सभासद को धोखाधड़ के एक 16 साल पुराने मामले में उठाया गया है। बताते हैं कि बांदा पहुंची लखनऊ पुलिस की टीम ने सभासद को हिरासत में लिया। फिर पूछताछ के लिए उसे साथ ले गई। सभासद को लखनऊ की आर्थिक अपराध शाखा ने हिरासत में लिया है। सभासद अतर्रा नगर पालिका का है, जिसका नाम राजेश गुप्ता बताया जा रहा है। बताते हैं कि उसे 16 साल पुराने धोखाधड़ी के मामले में उठाया गया है।

16 साल पुराना धोखाधड़ी का है मामला

दरअसल, यह मामला एक कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी से जुड़ा है। इसमें सभासद का भतीजा भी आरोपी है। हालांकि, भतीजा फरार हो गया। बताया जाता है कि सभासद राजेश गुप्ता ने 16 वर्ष पहले कोरियर कंपनी चलाते थे। उस समय एक बैंक ड्राफ्ट की धोखाधड़ी हुई थी। लखनऊ ईओडब्ल्यू ने 2006 ने मुकदमा दर्ज किया था। उसमें मौजूदा सभासद का भतीजा प्रदीप उर्फ पिंटू भी आरोपी है। लखनऊ से आई टीम निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने इसकी जानकारी दी। उधर, अतर्रा थानाध्यक्ष अनूप दुबे ने बताया कि ईओडब्ल्यू लखनऊ के निरीक्षक विनोद यादव ने थाने पर इसकी सूचना दी है। थाना पुलिस ने उनका सहयोग किया है।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : यूपी में 4 मई तक पुलिस की छुट्टियां रद्द, लंच टाइम 30 मिनट तय