
समरनीति न्यूज, बांदा : गुटखा व्यापार को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले भारत प्रसाद साहू का पारिवारिक झगड़ा भी आज सड़क पर आ गया। संपत्ति बंटवारे को लेकर दो बेटों के बीच चाकू-छुरियां चल गईं। बड़े भाई ने बेटों के साथ छोटे भाई पर हमला बोल दिया। बताते हैं कि पहले लाठी-डंडों से पीटा। बाद में चाकू चला दिया। इससे छोटा भाई लहूलुहान हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सुपारी से लदा एक ट्रक भी गुटखा व्यापारी के घर से बरामद किया है। उसके कागजात जांचे जा रहे हैं। बताते चलें कि गुटखे के अवैध व्यापार के आरोपों से घिरे भारत साहू के यहां कई बार छापे भी पड़ चुके हैं।
संपत्ति बंटवारे को लेकर चल रहा भाइयों में विवाद
बताते हैं कि शहर के मर्दननाका मुहल्ले में रहने वाले भारत प्रसाद साहू के बेटों स्वतंत्र साहू (46) का बड़े भाई राकेश साहू से संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। आज शाम छोटा वाला स्वतंत्र अपने गूलरनाका स्थित गोदाम से सुपाड़ी निकालने गया था। तभी उसके बड़े भाई राकेश ने अपने लड़कों के साथ उनपर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पीटने के बाद चाकू भी मार दिया।
ये भी पढ़ें : उन्नाव में अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ पहले जमकर पी शराब, फिर महिला कर्मी से छेड़छाड़, अब कार्रवाई का डंडा
चाकू लगने से वह बुरी तरह लहूलुहान हो गए। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। घायल ने बातचीत में बताया कि उसके भाई और भतीजों ने उनपर हमला कर दिया और चाकू मार दिया। उधर, शहर कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह रजावत का कहना है कि घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : ‘लाउडस्पीकर से अजान पर बैन’ अनुराधा पौडवाल का बड़ा बयान, बोलीं-जब मुस्लिम देशों में रोक तो भारत में क्यों नहीं..
