समरनीति न्यूज, बांदा : इंसान छोटे से लालच के लिए किस हद तक गिरता जा रहा है। इसका अंदाजा बांदा की इस घटना से लगाया जा सकता है। एक युवक ने 500 रुपए के लिए 13 साल के बच्चे की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। फिर बच्चे के शव को नाले में फेंककर फरार हो गया। हालांकि, उसका जुर्म ज्यादा देर नहीं छिपा। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने बेखौफ होकर अपना जुर्म कबूल कर लिया। एक-एक करके पूरी बात भी बताई। इस तरह चंद घंटों में पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया। मामला मटौंध थाना क्षेत्र का है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों का कहना है कि यह सोचा नहीं जा सकता, कि 500 रुपए के लिए कोई व्यक्ति इस हद तक जा सकता है।
बीती शाम हुआ लापता, आज सुबह मिला शव
बताते चलें कि मटौंध कस्बे के बैबे थोक के रहने वाले मूलचंद्र कुशवाह का 13 साल का बेटा संदीप मंगलवार शाम को घर से सामान लेने गया था। बताते हैं कि वहीं पास में एक मोमोज के ठेला लगा था जिसपर पड़ोसी धीरू उर्फ छोटू नाम का युवक खड़ा था। बताते हैं कि बच्चे संदीप के हाथ में 500 का नोट देख युवक धीरू की नीयत बदल गई। उसने को बहला-फुसलाकर पहले मोमोज खिलाया। फिर उसे घुमाने के बहाने थोड़ी दूर ले गया। वहां उसकी जेब में रखा 500 रुपए का नोट खींच लिया।
ये भी पढ़ें : यूपी : मेरठ पुलिस ने एके-47 के साथ पकड़ा खतरनाक बदमाश, दो भाग निकले
बच्चे संदीप ने इसका विरोध किया। लालच में दरिंदे बन बैठे धीरू ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस और एसओजी ने मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को चंद घंटों में धर दबोचा। बताते हैं कि हत्यारोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसे 350 रुपए का कर्ज मोमोज के एक दुकानदार को चुकाना था। इसलिए उसने 500 रुपए लूटने का प्लान बनाया। इसके लिए बच्चे संदीप को ले जाकर रुपए छीने। फिर विरोध में उसकी हत्या कर दी। बांदा के एएसपी ने मीडिया को इसकी जानकारी दी।
संबंधित खबर भी पढ़ें : Breaking : बांदा में घर से निकले इकलौते बेटे का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका