समरनीति न्यूज, बांदा : तिंदवारी क्षेत्र के जसपुरा में आज प्रहलाद सिंह स्मारक महाविद्यालय में एक कार्यक्रम के तहत छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किए गए। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता दलजीत सिंह रहे। पूर्व विधायक ने करीब 130 छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में योगी सरकार की यह बड़ी पहल है, जब छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए जा रहे हैं।
जसपुरा के महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण
भाजपा नेता दलजीत सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने यह बेहद उपयोगी कदम उठाया है। इसका लाखों विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। निश्चित रूप से यह पहल विद्यार्थियों को भविष्य में ऊंची उड़ान भरने में बड़ा सहारा देगी। उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं देते उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक सुरेंद्र सिंह, जसपुरा के एसपी सिंह चौहान, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष चंद्रदेव तिवारी, राजेश कुमार, जगदीश कछवाह, शशि अवस्थी, रंजीत यादव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में छात्रा ने खुद को गोली से उड़ाया, यह थी वजह