समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार एक्शन मोड पर है। सीएम योगी ने औरैया के जिलाधिकारी सुनील वर्मा को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि रायबरेली के रहने वाले सुनील वर्मा औरैया के जिलाधिकारी थे। अब उनको निलंबित कर दिया गया है। सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।माना जा रहा है कि अभी कुछ और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
सोनभद्र के डीएम और गाजियाबाद के एसएसपी पहले हो चुके हैं निलंबित
उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और काम में लापरवाही की शिकायतें मिल रही थीं। बताते चलें कि इससे पहले सोनभद्र के डीएम टिके शिबू और गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड किया गया था। योगी सरकार इस समय लगातार लापरवाही आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आज हुई कार्रवाई से सरकारी विभागों में खलबली मच गई है।
ये भी पढ़ें : जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की ताबड़तोड़ बैठकें, अधिकारियों को दिए गांवों में रात्रि विश्राम के निर्देश